Friday, 16 December 2016

फूल किसे पसंद नहीं होते? और फिर यदि वो बच्चों ने अपने हाथों से बनाए हों तो उनकी ख़ूबसूरती और भी निखर उठती है. इसीलिये, आज की क्राफ्ट वर्कशॉप में हम सीखेंगे माचिस की तीलियों से सुन्दर-सुन्दर फूल बनाना.
सबसे पहले इसके लिए सभी आवश्यक सामग्री देख लेते हैं. यदि आप चाहें तो इस पेज से आप सामग्री की लिस्ट और पूरी विधि प्रिंट भी कर सकते हैं.
एक बार आप सारी सामग्री अपनी टेबल पर एकत्रित कर लीजिये, उसके बाद मेरा विडियो देखिये और बनाइये सुन्दर-सुन्दर फूल.

माचिस की तीलियों से फूल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • माचिस की तीलियाँ – 16
  • कोल्ड ड्रिंक पीने वाली स्ट्रॉ  – 01
  • गोंद
  • मोती – 01

माचिस की तीलियों से फूल बनाने का विडियो

नीचे दिया गया विडियो देखिये और सीखिए माचिस की तीलियों से सुन्दर-सुन्दर फूल बनाना.

माचिस की तीलियों से फूल बनाने की विधि विस्तार से

1.  सबसे पहले चार्ट पेपर के दो गोल टुकड़े काट लीजिये और इन्हें आपस में चिपका लीजिये. चार्ट पेपर के इन टुकड़ों का आकार माचिस की तीलियों से छोटा होना चाहिए.
2.  अब माचिस की 4 तीलियाँ इस गोले के बीच में इस तरह चिपका दीजिये कि एक प्लस (+) का चिन्ह बन जाए.
Matchsticks Handmade Flowers - Photo 01
3.  अब माचिस की 12 तीलियाँ इस प्रकार तिरछी चिपकाइए कि आपका फूल 16 बराबर भागों में बंट जाए.
Matchsticks Handmade Flowers - Photo 03
4.  अब फूल के बीचों-बीच एक सुन्दर नग या मोती चिपका दीजिये.
Matchsticks Handmade Flowers - Photo 04
5.  फूल के पीछे की तरफ एक स्ट्रॉ चिपकाइए.
Matchsticks Handmade Flowers - Photo 05
6.  इस तरह तैयार है माचिस की तीलियों से बना रंग-बिरंगा सुन्दर फूल.